देहरादून, नवम्बर 28 -- नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन उत्तराखंड के द्वारा टिहरी झील में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की कयाकिंग एवं केनोइंग वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शुभारंभ पर कुमाऊं से आए कलाकारों ने छोलिया नृत्य किया। इसके बाद देश-विदेश से आए वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने टिहरी झील में अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भारत सहित 22 देशों के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएचडीसी के सीजीएम एमके सिंह,डॉ एएन त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन के नेशनल अध्यक्ष प्रशांत कुशवाहा, प्रदेश महासचिव डॉ डीके सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...