मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी,निप्र। आगामी 31 जनवरी से 2 फरवरी 2025 तक जिला प्रशासन गया व पर्यटन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी निवासी अभिनव आकर्ष को सूफी गायिकी की प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि अभिनव आकर्ष चर्चित सूफी गायक हैं। अभिनव 6 वर्ष की आयु से ही मंचीय प्रस्तुति देते आ रहे हैं। इस महोत्सव में वियतनाम, भूटान, कंबोडिया, थाईलैंड, श्रीलंका और जापान के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, अंकित तिवारी, मैथिली ठाकुर व अंजली नूरानी बैंड की भी प्रस्तुति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...