प्रयागराज, फरवरी 7 -- पक्षियों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का आयोजन 16 से 18 फरवरी तक सेक्टर-25 अरैल में किया जाएगा। डीएफओ अरविंद यादव के अनुसार इसमें पक्षी विज्ञानी, पारिस्थितिकी और पर्यावरण प्रकृति संरक्षण से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञ पक्षी प्रेमी भाग लेंगे। इस अवसर पर संवाद, प्रदर्शनी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन, वाद-विवाद प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बर्ड वॉक, नेचर वॉक प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को 10 हजार से पांच लाख रुपये तक की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...