सहारनपुर, जुलाई 19 -- गंगोह । नवीन मंडी स्थित मंडीश्वर महादेव पर कांवड़ियों के स्वागत को लगने वाले सेवा शिविर को सुसंचालित करने के लिए तीन दिन तक आनाज मंडी में कार्य अवकाश रहेगा। उक्त जानकारी देते हुए मंडी स्थल व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप सैनी ने बताया कि 21 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक मंडी बंद रहेगी। कांवड़ यात्रा में आने जाने वाले भक्तों की भीड़ और मंडी परिसर में कावड़ सेवा शिविर लगाने के चलते उक्त निर्णय लिया है। व्यापारियों ने किसानों से तीन दिन मंडी में धान आदि न लाने की अपील की है। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में साठा धान की मंडी में भारी आवक चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...