रामपुर, मई 20 -- त्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों के ऊपर लगातार हो रहे शोषण को रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर 72 घंटे के लिए मंगलवार की रात्रि 12 बजे से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा। कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी करने, फेस अटेंडेंस लगाने हेतु दबाव बनाने, कर्मचारियों को 55 वर्ष की आयु में कार्य से हटाने, हटाए गए एसएसओ व कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश न लगाने, घायल कर्मचारियों का कैशलैस इलाज न कराने, ईपीएफ घोटाले कि जांच न कराने समेत मांगों को लेकर लेकर आज से तीन दिन की हड़ताल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...