नोएडा, दिसम्बर 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी के टावर वन में पिछले तीन दिनों से लिफ्ट बंद पड़ी है। सोमवार को लिफ्ट बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आरोप है कि प्रबंधन से शिकायत भी की जा चुकी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सोसाइटी में रहने वाले सुमील और आशीष ने बताया कि सोसाइटी के टावर वन में एक लिफ्ट पिछले कई दिनों से दिक्कत कर रही है, जिसकी वजह से लोगों को उसका इस्तेमाल करने में भी डर लग रहा है। इसको लेकर बिल्डर प्रबंधन से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले शुक्रवार को लिफ्ट में दो बार लोगों के फंसने की घटना हो चुकी। उसके बाद भी प्रबंधन द्वारा समाधान नहीं किया गया, बल्कि शनिवार को लिफ्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। ऐसे में लोगों के पास एक ही लिफ्ट आने-जाने के...