अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर किया गया रूट डायवर्जन सीएनजी की आपूर्ति पर भारी पड़ रहा है। सीएनजी की आपूर्ति सोमवार को भी बाधित रही। सभी सीएनजी पंप वाहनों की लंबी लाइन देखी गई। ईधन न मिलने से कई लोगों के काम प्रभावित हुए। पिछले तीन से दिन जिले में सीएनजी की किल्लत चल रही है। सीएनजी की गाड़ी पंप तक नहीं आ पा रही हैं। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शनिवार को सीएनजी पंप पर पहुंचे वाहनों को वहीं पर खड़ा करना पड़ा। कई वाहन तो ऐसे दिखे जो शनिवार से ही पंप पर सीएनजी के इंतजार में खड़े थे। किसी को हाथरस जाना था तो किसी को बुलंदशहर। कुछ ऐसे कार चालक दिखे जिनको दिल्ली जाना था मगर, सीएनजी न होने के चलते तीन दिन से पंप के चक्कर लगा रहे थे। जिले में आठ सीएनजी पंप हैं। सभी पर लगभग एक...