शाहजहांपुर, फरवरी 15 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सदर तहसील में पिछले तीन चार दिनों से सरकारी साइड न चल पाने से तहसील सरकारी कामकाज सहित दाखिल खारिज फाइलें नहीं हो पा रही हैं। जिससे परगना कांट, सदर, भावलखेड़ा व जमौर की लगभग 500-500 फाइलें दो माह से पेंडिंग पड़ी हुई हैं और लोग फाइल निस्तारण को लेकर तहसील के दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं। यही हाल अन्य तहसीलों में भी साइड न चल पाने से बना हुआ है। जिससे जिले में हजारों की संख्या में दाखिल खारिज फाइलें लंबित पड़ी हुई हैं। जबकि नियम यह है कि 45 दिन के अंदर फाइलों का निस्तारण हर हाल में हो जाना चाहिए। इस संबंध में एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि लखनऊ स्तर पर सर्वर मेटिनेंस कार्य चल रहा है। जिससे फाइलें नहीं हो पा रही है। दो- तीन दिन में समस्या दूर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...