लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में चिकित्सक परामर्श के उपरांत पैथोलॉजी से संबंधित विभिन्न जांच के लिए स्थापित पिओ सिटी लैब का ऑटोमेटिक फुल्ली बायोकेमेस्ट्री एवं सीबीसी काउंट मशीन खराब होने से मरीज को बिना जांच के आधार पर बेहतर इलाज कराने परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक माह के अंतराल में दूसरी बार फुल्ली बायोकेमेस्ट्री मशीन व पहली बार खराब हुई सीबीसी काउंट मशीन के कारण लैब से संबंधित लगभग सभी ऑटोमेटिक जांच पूरे तरीके से बंद हो गया। इमरजेंसी की स्थिति में विशेष रूप से प्रसव के लिए सदर अस्पताल आने वाली गर्भवती महिला का सीबीसी सहित ब्लड ग्रुप जांच मैनुअल तरीके से किया जा रहा है। ज्ञात हो गत माह 20 अगस्त को फुल्ली बायोकेमेस्ट्री मशीन में तकनीकी फॉल्ट के कारण आई खराबी के कारण लगभग 10 दिन एलएफटी लिवर फंक्...