लखनऊ, नवम्बर 3 -- तीन दिन से लापता विवाहिता की हत्याकर बदमाशों ने माल के बसहरी गांव की बाग में शव फेंक दिया। महिला के कपड़े अस्त व्यवस्त थे। शरीर पर चोटों और गले में कसाव के निशान थे। रविवार सुबह महिला का शव बाग में पड़ा मिला। पुलिस अफसरों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अहम साक्ष्य संकलन किए। देर शाम उसकी शिनाख्त सीतापुर संदना निवासी पूजा गुप्ता (35) के रूप में हुई। पुलिस ने करीबी समेत कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है। बसहरी गांव निवासी किसान राजपाल उर्फ होरी लाल सोमवार सुबह बाग में जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। झाड़ियों के पास से दुर्गंध आने पर वह आगे बढ़े तो होश उड़ गए। सड़ा हुआ महिला का शव पड़ा था। यह देख उन्होंने ग्राम प्रधान रणबीर सिंह उर्फ पम्मू सिंह को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने पुलि...