लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- क्षेत्र के रहजनियां गांव से तीन दिन पूर्व घर से संदिग्ध अवस्था में लापता युवक का शव सोमवार सुबह मैगलगंज कस्बा स्थित लट्ठौनापुरवा भट्ठा की झाड़ियों से बरामद हुआ है। युवक की बाइक रविवार शाम इसी स्थान से कुछ दूर बरामद हुई थी। युवक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था जिसके सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। युवक की बहन ने पंप मैनेजर सहित तीन लोगों के विरुद्ध हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। रहजनियाँ गांव निवासी ओम जी (22) पुत्र स्वर्गीय मानसिंह यादव शनिवार दोपहर घर से बाइक द्वारा लालपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप पर गया था। रविवार दोपहर तीन बजे उसकी बाइक मैगलगंज कस्बे के लट्ठौनापुरवा स्थित भट्ठे की झाड़ियों से पुलिस ने बरामद की थी। इसके बाद अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा...