प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 2 -- नागपंचमी की शाम घर से शौच को निकला युवक अचानक लापता हो गया था। शुक्रवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर गंगा एक्सप्रेस वे के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। महेशगंज थानाक्षेत्र के कोहरता गुजवर गांव निवासी पारस लाल पाल का 22 वर्षीय बेटा अरविन्द कुमार पाल मंगलवार की शाम घर से शौच को जाने को कहकर निकला लेकिन नहीं लौटा। अरविन्द के लापता होने से परिजन परेशान हो गए। उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह ग्रामीण खेतों की ओर फसल देखने गए तो गंगा एक्सप्रेस वे के सड़क के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में उसका शव उतराता मिला। गड्ढे में शव होने की खबर मिलते ही परिजनों संग पूरे गांव में सनसनी फैल गई। एसओ मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

हिंदी ह...