बदायूं, दिसम्बर 8 -- तीन दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर तालाब में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत डूबने से बताई गई। मामला बिनावर थाना क्षेत्र के मोहम्मदी गांव का है। यहां के रहने वाले 38 वर्षीय इस्ताक अहमद पुत्र शकील तीन दिन से लापता थे। उनके भतीजे द्वारा चार दिसंबर को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद परिवार और पुलिस दोनों ही इस्ताक अहमद की तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। रोज़ाना की तरह सुबह गाँव के बाहर तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव इस्ताक अहमद का है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने ...