बदायूं, अगस्त 15 -- क्षेत्र के गांव अकौली में तीन दिन पहले लापता हुआ युवक गुरुवार दोपहर खेत के पास पेड़ पर लटका मिला। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों ने युवक की मौत पर अनहोनी की आशंका जताई है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गांव अकौली के रहने वाले विपिन कुमार सिंह 27 वर्ष पुत्र ऋषिपाल सिंह के भाई दुष्यंत कुमार सिंह ने 12 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विपिन 11 अगस्त की शाम अपने खेत गए थे, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। परिवार और ग्रामीण लगातार उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार दोपहर गांव के कुछ लोगों ...