उन्नाव, दिसम्बर 14 -- उन्नाव। अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका गांव निकट जंगल में रविवार सुबह तीन दिनों से लापता युवक का शव पड़ा मिला। अर्द्धनग्न शव के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ है। चेहरे पर चोट के निशान और मुंह से खून निकल रहा था। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर उसकी बाइक एक दिन पहले खड़ी मिली थी। वारदात की जानकारी पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरी गणेश मजरा बलियाखेड़ा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सुधीर पाल पुत्र राम सजीवन तीन दिन पहले 12 दिसंबर शुक्रवार शाम बाइक से एक दोस्त रंजीत के साथ अचलगंज गया हुआ था। शाम को वह अपने दोस्त रंजीत को बदरका में छोड़ कर कही चला गया था। उसके बाद से घर वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन 13 दिसंबर को बदरका के पीछे एक कच्चे रास्ते में उसकी बाइक लावारिस खड़ी मिली थी। जिसे...