बदायूं, अप्रैल 21 -- तीन दिन से लापता एक युवक का शव निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिलने के बाद पत्नी और परिवार के लोगों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत डूबने की वजह से पाई गई है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामला कोतवाली इलाके के गौतमपुरी मोहल्ले की बालाजीपुरम कॉलोनी का है। यहां मोहल्ला किलाखेड़ा के रहने वाले 35 वर्षीय गौरव मथुरिया पुत्र स्व. राजेंद्र मथुरिया, जो तीन दिन से लापता था, का शव एक निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में मिला। इसके बाद मृतक की पत्नी और भाई ने एक-दूसरे पर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक गौरव के भाई राहुल ने आरोप लगाया कि हत्या कर श...