लखनऊ, नवम्बर 6 -- मड़ियांव इलाके में बुधवार को गोमती नदी के पीपा पुल के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालात में उतराता मिला। मृतक सआदतगंज इलाके का रहने वाला 22 वर्षीय अमन था और वह तीन दिनों से लापता था। सआदतगंज थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। मड़ियांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मड़ियांव पुलिस के मुताबिक अमन दो नवंबर को घर से नाराज होकर कहीं चला गया था। उसके बाद शव मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...