बलिया, सितम्बर 23 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिन से लापता युवक का शव रविवार की रात कुआं से बरामद हुआ। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और परिजन बिलख रहे हैं। कस्बा के वार्ड संख्या तीन में सड़क से सटे कुएं से आ रही दुर्गंध के बाद कुछ लोगों ने अंदर झांका तो उनकी नजर शव पर पड़ी। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में ले लिया। इसी बीच मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी 40 वर्षीय मनू पटेल के रुप में हुई। मृतक की पत्नी प्रिया शिनाख्त करते ही बिलखने लगी। उसने पुलिस को बताया कि मेरा पति कानपुर में क...