गाजीपुर, नवम्बर 15 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खरौना गांव के पास गोमती नदी में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिधौना चौकी पुलिस ने शिनाख्त 28 वर्षीय नीरज गुप्ता के रुप में की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्र बाजार निवासी नीरज गुप्ता बुधवार देर शाम करीब 9:30 बजे अपनी दुकान बंद कर कहीं निकल गया था। उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। लगातार खोजबीन के बीच शनिवार को गोमती नदी में शव मिलने की सूचना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया। मृतक चार भाइयों और तीन बहनों में पांचवें नंबर पर था। नीरज की तीन साल पहले शादी हुई थी और उसकी दो साल की बे...