भागलपुर, नवम्बर 21 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द साहटोला निवासी दाल व्यवसायी टिंकू साह को गायब हुए तीन दिन हो गए लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों की माने तो मंगलवार को उसका मोबाइल कई बार ऑन हुआ, जिसका लोकेशन नाथनगर अनाथालय रोड, सूजापुर में मिला। जो उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर है। इसके बाद फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। बुधवार को मोबाइल ऑन नहीं हुआ। टिंकू की पत्नी ममता ने बताया कि उसके गायब होने में आसपास के लोगों की संलिप्तता है। क्योंकि उन लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। वहीं पुलिसिया जांच में कई महाजनों का पैसा बकाया की भी बात सामने आयी है। लेकिन स्वजन किसी प्रकार के पैसा बकाए की बात से इनकार कर रहे हैं। वहीं अब तक घर नहीं लौटने पर पत्नी सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर ब...