कानपुर, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के घनश्यामपुरवा गुटैहा गांव का रहने वाला एक ट्रैक्टर चालक बीते मंगलवार से कही लापता हो गया। खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताकर थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। रूरा थाना क्षेत्र के गुटैहा गांव के मजरा घनश्यामपुरवा का रहने वाला चालीस वर्षीय जयकरन पुत्र रामकृष्ण ट्रैक्टर चालक है। ट्रैक्टर चलाकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। बीते शुक्रवार की शाम को गुटैहा के एक व्यापारी का ट्रैक्टर से धान मंडी समिति ले गया था। वहां से वापस आकर ट्रैक्टर मालिक को गाड़ी की चाबी और कागज देकर घर जाने की बात कहकर चला गया, लेकिन घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। फिर भी उसका कोई पता नहीं चल सका। उसकी मां सरोजनी ने अनहोनी की आशंका जताकर थाने में पुत्र के लापता हो जाने की...