मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले 14 वर्षीय छात्र शुभम कुमार का शव शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के संगम घाट पर उपलाता हुआ मिला। शुभम बीते चार सितंबर को सुबह दस बजे घर से दोस्तों के साथ साइकिल से निकला था। इसके बाद से वह लापता था। शव बरामदगी के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शुभम के पिता पप्पू राम ने बताया कि उनका बेटा चार-पांच दोस्तों के साथ नहाने गया था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। नहीं मिलने पर थाने में इसकी सूचना दी। उनका आरोप है कि शुभम के दोस्तों ने घटना की जानकारी छुपाई। समय पर बताया गया होता तो बेटे की जान बचाई जा...