मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीन दिन से लापता चौथी के छात्र संतोष कुमार को वैशाली के कटहरा स्थित उसके नानी के घर से बरामद कर लिया गया है। वह बीते 6 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे से नगर थाना के शीतला गली लक्ष्मी नारायण रोड स्थित घर से लापता था। उसकी मां ने नगर थाने में शिकायत की थी। मां ने पुलिस को बताया था कि झगड़े के बाद वह घर से भाग गया है। उसे जवाहरलाल रोड से जाते हुए देखा गया। इस दौरान उसका पीछा किया गया तो वह किसी गली में घुसकर लापता हो गया। वहीं, पिता रंजन कुमार ने बताया कि वह भटक कर नानी के घर चला गया था। इधर, नगर थानेदार ने बताया कि लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। परिजनों को उसे वहां से लाने के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...