बिजनौर, मई 11 -- बढ़ापुर। गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी एक किशोर तीन दिन से लापता हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गहनता से किशोर की तलाश शुरु कर दी है। अभी तक लापता का कोई सुराग नहीं लग सका है। अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी सलमा पत्नी अब्दुल वाहिद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र चांद (16 वर्ष) सात मई की शाम करीब सात बजे बिना बताए घर से चला गया है। लापता किशोर के परिजनों ने अपने स्तर से अपनी सभी रिश्तेदारियों में फोन कॉल कर किशोर का पता लगाया किया किंतु वह रिश्तेदारी में कहीं नहीं पहुंचा है । परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किशोर को गांव व संभावित स्थानों पर भी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला है । महिला ने पुलिस से उसके पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई। किशोर का पिता अब्दुल वाहिद काम के सिलसिले में पुणे में रहता है जो ...