सोनभद्र, नवम्बर 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अक्छोर गांव में छह नवंबर की देर शाम घर से निकले अधेड़ का शनिवार की सुबह तालाब में उतराया हुआ शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाते हुए जांच में जुट गई है। ग्राम पंचायत के धोबही के टोला खड़ेहरी निवासी 48 वर्षीय राजेश भारती पुत्र स्व. रामजीत गुरुवार को काम कर के देर शाम घर पहुंचा था। परिजनों से कहा सुनी के बाद बिना कुछ बताए ही नाराज होकर घर से चला गया। रात में घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोबजीन शुरू की। इस बीच शुक्रवार की शाम को घर से पांच सौ मीटर दूर अक्छोर टोला में मंदिर के समीप तालाब के भीटे परकपड़ा, चप्पल दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंचे नई बाजार चौकी इंचार्...