प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। तीन दिन से लापता अधेड़ का शव शनिवार सुबह नदी में उतराया तो ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे तो शव आगे बह गया था। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह शव को गायघाट पुल के पास रोका जा सका। कोतवाली देहात क्षेत्र के पूरे रायजू गांव निवासी 55 वर्षीय लल्लू सिंह की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। गुरुवार को वह बिना घरवालों को बताए ही घर से निकल गए थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा था। शनिवार सुबह मोहनगंज के पास सई नदी में किसी ने शव उतराया देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन जब तक मौके पर पहुंचे तब तक शव बह कर आगे जा चुका था। कारीघाट पर भी लोगों ने शव पकड़ने की कोशिश की लेकिन बहाव तेज होने से वह बह गया। गायघाट पुल के पास शव किनारे आया तो ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को...