जामताड़ा, अक्टूबर 4 -- महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर विश्व को नई दिशा दी:डीसी जामताड़ा,प्रतिनिधि। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर बुधवार को डीसी रवि आनंद, एसपी राज कुमार मेहता, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने जिले के गांधी चौक अवस्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। मौके पर डीसी रवि आनंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर विश्व को नई दिशा दी। उनका जीवन हमें सत्य, सेवा, त्याग और अनुशासन की सीख देता है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में शांति और भाईचारे का वातावरण स्थापित करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और स्वच्छता, सादग...