रामपुर, जून 18 -- बिलासपुर। करीब तीन दिन से खजुरिया थाना क्षेत्र में मंसूरपुर गांव का ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान हैं तथा अवर अभियंता द्वारा लापरवाही दिखाए जाने पर ग्रामीणों ने उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मंगलवार की सुबह दर्जनों ग्रामीण अहरो-शीशगढ़ मार्ग पर एकत्रित हुए और बिजली घर कर्मियों के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु सौ केवीए का ट्रांसफर्मर लगा हुआ है। लेकिन, करीब तीन दिन पूर्व गांव का यह मुख्य मार्ग आपूर्ति सुचारू होने के दौरान फुंक गया। ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से गांव में अंधेरा छा गया तथा ग्रामीण गर्मी से बिलबिला उठे। ग्रामीणों ने इस समस्या से बेगमाबाद बिजली घर में तैनात अवर अभियंता को अवगत करवाया। मगर उन्हों...