हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- मौदहा, संवाददाता। बांदा जनपद से लगी ग्राम पंचायत छानी गऊघाट के गोपाल का डेरा में 13 वर्षीय दिव्यांग किशोरी तीन दिनों से बुखार से ग्रसित है। दलदली सड़क और ऊपर से तीन दिन से लगातार मौसम की खराबी के कारण परिजन किशोरी को अस्पताल तक नहीं ला पा रहे हैं। जैसे-तैसे बुखार की गोली देकर काम चला रहे हैं। विकासखंड की ग्राम पंचायत छानी गऊघाट के तीन मजरों के बाशिंदे दशकों से बिना सड़क के किसी तरह जीवन काट रहे हैं। पिछले दिनों बैलगाड़ी पर जब एक गर्भवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो शासन-प्रशासन की नजर में इस डेरा की समस्या आई। हालांकि मौसम की खराबी के कारण अभी तक यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ है, जिससे स्थानीय बाशिंदों को किसी किस्म की राहत मिलती। ग्रामीण अभी भी जैसे-तैसे काम चला रहे हैं। गोपाल का डेरा की 13 वर्षीय दिव्यांग पूजा तीन ...