रायबरेली, अगस्त 20 -- जगतपुर, संवाददाता। तीन दिन से बिजली न मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। कई दिन से बिजली न मिलने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। अधिकारियों के जल्द बनवाने जाने के आश्वासन और समझाने पर लोग शांत हुए। तीन दिन से ट्रांसफार्मर जला होने के कारण 40 घरों में मोमबत्ती के सहारे रात काटनी पड़ रही है। मामला इटौरा बुजुर्ग उपकेंद्र के हरपुर हल्ला गांव के पूरे हटठो सिंह के पुरवा का है। जहां विद्युत केंद्र इटौरा बुजुर्ग से होने वाली बिजली की सप्लाई बीती 16 अगस्त को ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बाधित हो गई है। तीन दिन से गांव में अंधेरा है। इससे गांव में लगभग 40 घर अंधेरे में अपनी रात गुजार रहे हैं। ग्रामीण ओमप्रकाश पांडे, राममिलन, वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र, निर्मला, बृजलाल, लवकुश, राधिका आदि का कहना है कि तीन...