मेरठ, अप्रैल 28 -- जिला अस्पताल के महिला टॉयलेट में मिला नवजात का शव ज्यादा पुराना नहीं है। अस्पताल सूत्रों की माने तो शनिवार रात में ही टॉयलेट में पानी भरा था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे। काफी देर हो चुकी थी, इसलिए अफसरों ने सुबह ही सफाई कराने के स्टाफ को आदेश दिए थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि 3 दिन से अस्पताल की सीसीटीवी कैमरे बंद है। जिला अस्पताल के महिला वार्ड की तरफ तीन टॉयलेट बने हैं। जिस टॉयलेट से नवजात का शव मिला है, उसकी निकासी पूरी तरह बंद थी। रविवार होने के कारण दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल का स्टाफ सफाई कर्मचारियों को लेकर पहुंचा। सफाई कार्य शुरू कराया गया। इसी दौरान पाइपलाइन में फंसा नवजात का शव कर्मचारियों ने खींचकर बाहर निकाल लिया। इसका पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों में तरह-तरह की ...