रामपुर, जून 12 -- गांव मीरापुर का मझरा में तीन दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा होने से क्षुब्ध ग्रमीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर एसडीएम से शीघ्र ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की है। भीषण गर्मी में बिजली आंख मिचौली से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो में हाहाकार मचा हुआ है। मामूली हवा से बिजली गुल होना आम बात हो गई है। बिजली आने और जाने का कोई समय निर्धारित नही है। ट्रांसफार्मर फुकें पड़े है और लोग बिजली को तरस रहे है। भीषण उमस भरी गर्मी में मीरापुर का मझरा का ट्रांसफार्मर तीन दिन से फूंका होने के चलते ग्रामीण अंधकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। जिससे क्षुब्ध ग्रामीण एकत्र होकर फुकें हुए ट्रांसफार्मर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि तीन दिन...