अमरोहा, अगस्त 7 -- तीन दिन से ट्रांसफार्मर फुंका होने की वजह से गांव की बिजली ठप है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की तथा ट्रांसफार्मर जल्दी बदलवाने की मांग की। क्षेत्र के डाकेवाली डगरौली गांव में बीते तीन से ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। जिसके चलते गांव में रात को अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। चोरों का शोर ग्रामीण इलाके में मच रहा है। अंधेरा होने पर चोरी की घटना होने का अंदेशा और भी बढ़ गया है। ग्रामीण बिजली विभाग से मामले की शिकायत करके ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार की शाम गांव में जमा होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा ट्रांसफार्मर जल्द ही बदलवाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में अम...