रामपुर, जुलाई 11 -- मित्तरपुर अहरौला गांव में आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने से आजिज ग्रामीण गुरुवार को बिजलीघर पहुंच गए। उन्होंने बिजलीघर पर हंगामा किया। कहा कि चार सौ कनेक्शन होने के बाद भी गांव उपेक्षा झेल रहा है। विभाग ने जल्द समस्या के निस्तारण का आश्वासन देकर शांत किया। प्रधान की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। ग्राम प्रधान इंजमाम-उल-हक ने बताया कि गांव में चार सौ कनेक्शन हैं। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जा रही है। इससे आए दिन ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। तीन रोज पहले ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इससे एक हिस्से के करीब पचास घरों की बत्ती गुल हो गई। तीन दिन बीतने के बाद भी समस्या ध्यान नहीं दिया गया। इस पर गुरुवार को ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया और वे ग्राम प्रधान की अगुवाई में बिजलीघर पहुंच गए। प्रधान ने बताया कि ट्रांसफा...