कन्नौज, जून 18 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव के निकट सड़क निर्माण का काम चल रहा है। करीब तीन दिन पहले जेसीबी से सड़क के निकट हो रही सफाई के दौरान बिजली का पोल गिर गया था। जिससेे कई गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। तीन दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति शुरू न होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर जल्द विद्युत आपूर्ति शुरू कराए जाने की मांग रखी। विद्युत आपूर्ति शुरू कराए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि करीब तीन पहले विद्युत पोल टूट गिर गया था। जिसको आज तक ठीक नहीं कराया गया। शिकायत भी की गई थी, इसके बावजूद पोल को ठीक नहीं कराया गया। जिससे विसैनेपुर्वा, गुंदारा, पूराराय, कचाटीपु सहित कई गांवो में विद्युत आपूर्ति बाधि है। ग्रामीणों ने मांग रखी कि जल्द बिजली पोल ठीक कराकर आपूर्ति क...