अररिया, अगस्त 8 -- भाइयों को राखी भेजने के लिए भटक रही बहनें अररिया, निज प्रतिनिधि डाक विभाग की ओर से लॉन्च किए गए नया सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम नहीं करने के कारण जिलेवासी परेशान है। स्थिति यह है कि चार अगस्त को एडवांस सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 लॉन्चिंग के बाद से ही डाकघर संचालकों के लिए परेशानी का सबब बन गया। इसके कारण डाक घरों में रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि खाते से जुड़ी सेवाएं प्रभावित हो गई है। स्थिति यह कि लोग एक डाकघर से दूसरे डाकघर भटक रहे हैं बावजूद उनका काम नहीं हो रहा है। विभाग के इस तकनीकी गड़बड़ी का खामियाजा सीधे आम जनता पर पड़ रहा है। वहीं इसके चलते लाखों रुपए के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। खासकर रक्षाबंधन सप्ताह होने के चलते उन महिलाओं और बहनों को काफी परेशानी झेलना पड़ रही है जो अपने भाइयों को डाकघर के माध्यम से राखी भेजना चाहत...