शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- एनएच 730सी पर अल्हागंज-फर्रुखाबाद मार्ग स्थित रामगंगा नदी पर बना करीब पांच दशक पुराना पुल इन दिनों मरम्मत में शिथिलता के चलते यात्रियों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। आवागमन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इस पुल पर चल रहा मरम्मत कार्य बीते तीन दिनों से ठप पड़ा है, जिससे जगह-जगह गार्डर खुले हैं और गड्ढे बन गए हैं। यह स्थिति खासकर कोहरे और रात के समय गंभीर हादसों की आशंका बढ़ा रही है। पुल पर मरम्मत के दौरान पुराने जॉइंट गार्डरों को वेल्डिंग कर लगाया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर नए गार्डर डाले गए हैं, जिन्हें अब तक सीमेंट से भरा नहीं गया। पुल के बीच आड़े-तिरछे रखे पत्थरों के डिवाइडर भी वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे फर्रुखाबाद से हुल्ला...