बाराबंकी, फरवरी 6 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के जगदीशवापुर मजरे सिंधियांवा गांव में लगा ट्रांसफार्मर रविवार से फुंका पड़ा है। शिकायत के बावजूद ट्रांसफार्मर न बदले जाने से गांव के सौ से अधिक परिवार के पांच सौ लोग परेशान हैं। विभाग कर्मचारियों के जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन समाप्त होने के बाद ट्रांसफार्मर बदलने की बात कह रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। जगदीशपुर मजरे सिंधियांवा गांव में लगा ट्रांसफार्मर बीते रविवार को फुंक गया था। जिससे सौ घरों में आपूर्ति होने वाली बिजली ठप हो गई थी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत उपकेन्द्र में की। मगर कोई कर्मचारी ट्रांसफार्मर देखने तक नहीं आया। तीन दिन गुजरने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। खेत में सिंचाई बाधित है, घरों में अंधेरा पसरा हुआ है। यही नहीं घर में लगी बोरिंग न ...