प्रयागराज, जून 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। हाईकोर्ट के सामने फ्लाईओवर के नीचे अधिवक्ताओं की कुर्सी-मेज तोड़ने और जब्त किए जाने के बाद कलक्ट्रेट व कचहरी के आसपास अवैध चैंबरों के टूटने का खतरा बढ़ गया था। हाईकोर्ट के सामने कार्रवाई के पहले बीते चार जून को अधिवक्ताओं के चैंबरों पर नोटिस चस्पा किया गया था। नोटिस में चैंबर हटाने के लिए सात दिन का समय दिया गया था। नोटिस और हाईकोर्ट के सामने कार्रवाई के बाद चैंबरों को बनवाने वाले अधिवक्ता दहशत में थे। वकीलों को रात में चैंबर टूटने का डर सता रहा था। इसी वजह से कई अधिवक्ता चैंबरों की रात में पहरेदारी कर रहे थे। खासकर सोमवार से देर रात में चैंबरों के अंदर और बाहर अधिवक्ता दिखाई पड़े। प्रतियक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार सुबह कार्रवाई के पहले देर रात दो बजे कई अधिवक्ता चैंबरों के आसपास दिखाई पड...