प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुंडेरा के एक कान्वेंट स्कूल में बुधवार सुबह बच्चों के मामूली विवाद में चाकूबाजी से खलबली मच गई। छठवीं के छात्र ने अपने ही स्कूल के आठवीं के छात्र की पीठ और हाथ पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। पुलिस की जांच में तीन दिन पहले से दोनों छात्रों के बीच मामूली विवाद में तनातनी की बात सामने आई है। हालांकि घायल के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया है। हरवारा धूमनगंज निवासी श्याम कुमार का बेटा 15 वर्षीय दक्ष भारतीया मुंडेरा के एक कान्वेंट इंटर कॉलेज में आठवीं में पढ़ता है। स्कूल में बुधवार सुबह लगभग पौने दस बजे कहासुनी के बाद छठवीं के 13 वर्षीय एक छात्र ने दक्ष पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से घायल दक्ष ने प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर अपनी जान बचाई। स्कूल परिसर में चाकूबाजी से प्रध...