अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के राजेपुर धावां में बीते दिन दिनों से उपभोक्ताओं को बिजली से महरूम होना पड़ रहा है। मुख्यालय से सटा गांव होने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों की कुंभकर्णी निद्रा भंग नहीं हो रही है। सरकार की ओर से किरोसिन आयल बंद कर दिए जाने से शाम ढलते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। बिजली चालित यंत्र ठप रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर के एलआईसी गली में प्राथमिक विद्यालय के आसपास बुधवार की सुबह से विद्युतापूर्ति ठप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...