लातेहार, नवम्बर 28 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ निवासी बुजुर्ग रफीक मियां का शव शुक्रवार की सुबह शुरांगी टोंगरी जंगल से बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार वे बुधवार शाम लगभग 4 बजे घर से निकले थे। ग्रामीणों ने बताया कि वे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। उनकी गुमशुदगी का खोजबीन पिछले तीन दिनों से चल रही थी। परिजन और स्थानीय लोग लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह शुरांगी टोंगरी जंगल से एक शव बरामद होने की सूचना मिली,जिसकी पहचान रफीक मियां के रूप में की गई है। शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...