जमुई, दिसम्बर 21 -- जमुई, निज संवाददाता खैरा थाना अंतर्गत पड़ने वाला बानपुर गांव के दर्जनों लोगों ने शनिवार को एसपी विश्वजीत दयाल से मिलकर तीन से गायब हुए युवक की खोजबीन करने की गुहार लगाया है। बानपुर के लोगों ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि 17 दिसंबर को भुट्टू खान के 29 वर्षीय पुत्र अफरोज खान कोल्हुआ कहरडीह गांव के समीप से 9 बजे रात में फोन किया था। उसके बाद से अफरोज का फोन लगातार बंद आ रहा है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद 18 दिसंबर को इसकी सूचना खैरा थाना की पुलिस को दी लेकिन आज तक खैरा थाना की पुलिस युवक की खोजबीन नहीं कर पाए है और न ही इस ओर कोई ठोस कदम उठाया है। जिस कारण से युवक के परिजन काफी परेशान है। उन्होंने एसपी से मांग किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खैरा थाना की पुलिस को उचित निर्देश दिया जाए ताकि गायब हुए ...