रामपुर, जनवरी 16 -- अजीमनगर थाना क्षेत्र में तीन दिन से गायब युवक का शव गुरुवार को पेड़ पर लटका मिला तो सनसनी फैल गई। एक माह पहले युवक की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। पत्नी के वापस नहीं आने पर युवक काफी परेशान था। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना थाना क्षेत्र के स्वार रोड स्थित सोनकपुर के भट्टे की है। सोनकपुर गांव निवासी युवक अनिल सैनी उम्र 34 वर्ष घर पर रहकर मजदूरी का कार्य करता था। एक माह पहले युवक की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। जिसके चलते युवक बीते कई दिन से काफी परेशान चल रहा था। मंगलवार की सुबह युवक अपने घर से अचानक गायब हो गया। युवक की विधवा मां ने अपने बेट...