कुशीनगर, मार्च 10 -- तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रुदवलिया से तीन दिन पूर्व गायब बुजुर्ग रविवार की देर शाम अयोध्या में मिले हैं। उनको लाने के लिए पुलिस अयोध्या के लिए रवाना हुई है। उनके लौटने के बाद गायब होने के कारणों का पता चल सकेगा। रूदवलिया निवासी 72 वर्षीय रामनाथ पुत्र बंशी पिछले शुक्रवार की रात खाना खाकर घर के बगल में स्थित घोठा पर सोने चले गये। परिजन सुबह पहुंच कर देखा तो बिस्तर से वह गायब थे। उनका मोबाइल बिस्तर पर पड़ा था। बेटा गंगेश्वर सहित परिवारीजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला, तो बेटे ने तुर्कपट्टी पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि उनका पता अयोध्या में चला है। तुर्कपट्टी पुलिस उनको अयोध्या से घर वापस लाने के लिए रवाना हुई है। इस मामले में पुलिस ...