सीतापुर, अगस्त 12 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पावर हाउस पोखरा कलां के सुरखूपुरवा गांव में शनिवार की सुबह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। लगभग 700 की आबादी पर एक सैकड़ा कनेक्शन धारक इस गांव में हैं। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा गया था। अधिक लोड होने के कारण ट्रांसफार्मर शनिवार की सुबह फुंक गया। ग्रामीण बरसात की उमस भरी गर्मी और अंधेरे में रह रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन दर्ज कराई है। इसके साथ ही 1912 पर भी कॉल करके शिकायत दर्ज कराई गई है। बावजूद इसके किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। शिवमंगल सिंह, श्रीकेशन, संजय वर्मा, माता प्रसाद, शा...