मैनपुरी, जून 20 -- बारिश के कारण तीन दिन से कस्बा क्षेत्र के कुछ ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन किया तो जेई ने जल्द बिजली सुचारू करने का आश्वासन दिया। बिजली घर पहुंचे ग्र्रामीणों ने बताया कि गांव परशुरामपुर, हविलिया, नगला तारा में बारिश के बाद तीन दिन से बिजली आपूर्ति नहीं हुई है। बिजली न आने से लोगों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया तो जेई ज्ञानेंद्र पुष्कर ने शाम तक बिजली चालू करवाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...