उरई, मई 1 -- आटा। आटा में कुशवाहा मोहल्ले के 30 परिवार तीन दिन से अंधेरे में हैं। 25 केवीए का ट्रांसफार्मर फूंकने से भीषण गर्मी में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त कर नारेबाजी की। आटा में बिजली आपूर्ति के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। कभी लाइन खराब का बहाना तो कभी फॉल्ट मुसीबत बना है। जिससे 24 घंटे में सिर्फ 12 घंटे बिजली मिल पा रही है। कुशवाहा मोहल्ले में रखा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर तीन दिन से खराब है। लाइनमैन चेक भी कर गए लेकिन ट्रासंफार्मर को नहीं बदला गया। जिससे मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है। मुन्नादे, बबलू, रामावतार, जयप्रकाश टेलर, रामश्री, राजकुमारी, रामसखी, अनसुइया, सुनील, रिंकू, श्रीकृष्ण, माया ने कहा कि भीषण गर्मी में लोगों को सबसे ...