कोडरमा, नवम्बर 20 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में ठेका मजदूर (आउटसोर्सिंग) की हड़ताल समाप्त होने के बाद भी तीसरे दिन गुरुवार को झुमरी तिलैया, कोडरमा समेत अन्य जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी। लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए या तो पानी टंकी से पानी लाना पड़ा या फिर पानी खरीदारी करनी पड़ी। गौरतलब है कि पीएचइडी विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मी अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर 18 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इसके कारण शहर में पेयजलापूर्ति ठप हो गई थी। बुधवार की देर शाम पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ आउटसोर्सिंग कर्मियों की वार्ता के बाद हड़ताल को समाप्त कर दिया गया है, मगर इसके बावजूद आज गुरुवार को पेयजलापूर्ति नहीं हो पायी। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम को वा...