मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में तीन दिन से इलाजरत पुरवारी टोला फरदा निवासी 30 वर्षीय बुखार पीड़ित मरीज सन्टू यादव पिता फोटो यादव की मौत बुधवार की रात करीब 7.30 बजे इमरजेंसी वार्ड में सुई लगाने के कुछ देर बाद हो गई। इसके बाद परिजन डाक्टर द्वारा गलत इलाज करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर कोतवाली थाना की पुलिस पहुंची। समझाने बुझाने के बावजूद परिजन रात 8.30 बजे तक रोना-धोना करते रहे। जानकारी के अनुसार मृतक दिल्ली में मजदूरी करता था। दस दिन पूर्व वह दिल्ली से आया था। बुखार की शिकायत पर तीन दिन पूर्व उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज का प्लेटलेटस 18 हजार काउंट हुआ था। डेंगू की संभावना पर बुधवार की दोपहर राउंड ड्यूटी करने वाले डाक्टर द्वारा मरीज का अरजेन्ट वीडाल और डेंगू टेस्ट कराने के लिए प्रेसक्राइब...